फिर हुई शहर के तोरवा इलाके से बाइक की चोरी.. छोटी मोटी कार्रवाई के बाद भी सरगना दे रहे काम को अंजाम
बिलासपुर–जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे अपराध का ग्राफ भी शहर में बढ़ता जा रहा है चोरी के मामले अब इतने आम हो चले हैं कि आए दिल चोरी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनते रहती है लेकिन बिलासपुर पुलिस द्वारा इस समय समय पर कार्रवाई कर चोरी के मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश तो की जाती है पर इसका कोई खास असर होता दिखाई नहीं देता है
शहर के तोरवा थाना इलाके में गुरुनानक चौक के पास रात में मोटरसाइकिल को टोचन कर बाइक चोरी का मामला सामने आया है जहां सीसी वीडियो और फोटोस भी निकल कर सामने आई है जिससे स्थिति स्पष्ट हो सकती है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है पूर्व में बाइक चोरी के मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ कर जेल भी भेजा गया है बावजूद इसके लगता है शहर में सरगना अब भी सक्रिय नजर आ रहे हैं जो कि आए दिन बाइक चोरी के मामले खुलेआम होते दिख रहे हैं ऐसे मामलों में कार्रवाई अभी बहुत कम ही देखने को मिलती है क्योंकि चोरी होने के बाद अधिकतर गाड़ी या तो शहर के बाहर चली जाती है या तो कबाड़ के रूप में तब्दील हो जाती है जिस वजह से पुलिस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ दिनों पहले आईजी के चार्ज संभालते ही कढ़ाई देखने को मिली थी लेकिन अब फिर से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है