भूमाफियाओं के अवैध प्लाटिंग के सवाल पर क्यों भड़के राजस्व मंत्री! जानिए पूरा मामला
बिलासपुर–प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में भूमाफिया से साठगाँठ के आरोप में राजस्व विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है । तमाम शिकायतो के बाद भी भूमाफ़ियाओ के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से भूमाफिया सक्रिय नजर आते रहते ही ।और जब जमीन के इस गोरखधंधे में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री से जानकारी जाननी चाही तो छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं कोई मजिस्ट्रेट नहीं हूं, जो हर केस पर बात करूं। उन्होंने कहा, अगर एक-एक केस पर बात करना है तो तहसीलदार से करें या उनसे अलग से मिलें। वे अपने दिमाग में कोई डिक्शनरी लेकर नहीं चलते। एक पत्रकार ने बहतराई में खसरा नंबर बताते हुए अवैध प्लाटिंग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने को लेकर सवाल पूछा था। और बिलासपुर निगम के बिजौर क्षेत्र में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर भूमाफिया ने पहले तो सड़क बना दी और उसी सड़क के दम पर खुलेआम बिना नियमो के भूमाफिया अवैध रूप से जमीन की खरीदी बिक्री कर रहा है यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में भी बेलतरा से बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने उठाया था । और विधनासभा सत्र में राजस्व मंत्री ने कार्यवाही के आश्वाशन भी दिया था । लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग ने अभी तक सरकारी स्कूल पर कब्जा कर सड़क बनाने वाले बिल्डर पर कोई कार्यवाही नही की । और आज जब इसी मामले को लेकर मीडिया ने जानकारी चाही तो मंत्री ने मामले की जानकारी में अनभिज्ञता जाहिर की और फिर मामले की गम्भीरता को समझते हुए एक बार फिर जांच कर कार्यवाही का राग अलाप कर अपना पल्ला झाड़ लिया । प्रदेश के जिम्मेदार मंत्री के इस बयान को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस प्रदेश का राजस्व मंत्री भूमाफ़ियाओ के खिलाफ कार्यवाही के सवाल को लेकर भड़क जाए तो उस प्रदेश में भूमाफियों के होंसले कितने बुलंद होंगे ।