रेत से भरे ट्रेक्टर की चपेट में आए दो स्कूली छात्र एक की मौके में हुई मौत,दूसरा घायल,कांग्रेस नेता पहुंचे परिजनों से मिलने
एक बार फिर रेत चोरों के चलते मिश्रा परिवार की खुशी मातम में बदल गई । कांग्रेस के एक विधायक और संसदीय सचिव की शह पर बिना स्वीकृत रेत घाट से बेख़ौफ रेत चोर अवैध उत्खनन कर रहे है । और बिना रायल्टी पर्ची के इनके मौत के ट्रैक्टर सड़को में दौड़ कर लोगों की जान ले रहे है ।
रेत चोरों के कारण आज एक दर्दनाक हादसे में बिलासपुर के आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल से घर जा रहे दो नाबालिक छात्रो को रेत से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। दिल दहला, देने वाले इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे भाई की गम्भीर रुप से घायल हो गया ।अपने जिगर के टुकड़ों के हादसे की खबर पाकर मां की तबियत बिगड़ गई ।मामला कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना अशोक नगर का है जहा ग्राम नगोई निवासी छात्र प्रांजल मिश्रा अपने भाई प्रखर मिश्रा के साथ मोटर सायकल से स्कूल जा रहें थे तब रेत चोरो के ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया हादसे की खबर मिलते ही. मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. जबकि जानलेवा ट्रैक्टर चालाक वारदात को अंजाम फरार.हो गया ।
आधार शीला विधा मंदिर के संचालक के भाई और प्रदेश कांग्रेस के उपाद्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने मिलने अस्पताल पहुचे और रेत चोरो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 3 दिनों में अवैध रेत माफियाओं के बिरुद्ध मोर्चा खोलने का एलान भी कर दिया ।
बिना स्वीकृति के चलते रेत चोर खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है । खनिज विभाग से लेकर सत्ताधारी भी जानते है कि किसके इशारे पर रेत की चोरी की जा रही है । उसके बाद भी धड़ल्ले से रेत चोरी का काम किया जा रहा है ।
पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी इन रेत चोरो के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है । सूत्रों की माने तो सत्ताधारी विधायक के इशारे में चल रहे ही इस अवैध कारोबार को रोकने पर विधायक के द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को धमकी दी जाती है ।
सवाल ये भी है आधारशीला विधा मंदिर जा रहे नाबालिक छात्र जब बाइक से स्कुल पहुचे तो बच्चो को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को नाबालिक छात्रों को बाइक से स्कूल कैसे आने दिया ?
सवाल ये भी है कि अपने स्कुल के बच्चों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के खिलाफ क्या स्कूल संचालक अपनी ही सरकार और विधायक के खिलाफ क्या मोर्चा खोल पाएंगे ?
सवाल यह भी क्या इस घटना के बाद रेत चोरो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और क्या अब रेत का खेल बंद कर दिया जाएगा ?
सवाल पुलिस प्रशासन से भी है क्या ट्रैक्टर चालाक को गिरिफ्तार कर पूछताछ के बाद रेत माफिया जिसके इशारे पर रेत के अवैध कारोबार चल रहा है उसको सलाखों के पीछे पहुचा पायेगा? क्या पुलिस प्रशासन स्कूल प्रबंधक के गिरेबाँ में हाथ डाल पायेगा?
सवाल तो बहुत है पर जबाब देने वाला कोई नही है
अब देखना होगा कि एक परिवार की खुशियो को बर्बाद करने वाले स्कुल प्रबंधक और रेत चोरो के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है । ताकि एक मासूम को इंसाफ मिल सके और आगे इन रेत चोरो के कारण किसी और को अपनी जान गवाना न पड़े ।