नदी के पुल में सेल्फी ले रही युवती का पैर फिसला और नदी में गिरी सेल्फी लेना पड़ा महंगा,108 ने बचाया
सेल्फी लेने का जुनून में एक युवती नदी में जा गिरी और पानी मे डूबने लगी वही साथ खड़ा उसका दोस्त जान बचाने के लिए वह भी नदी में खुद गया।।वही दोनो को डूबते हुए वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 108 को सूचना दी और मौके पर 108 कर्मी पहुँच कर लोगों के मदद से उनको बाहर निकाल कर जान बचाई
।पूरा मामला बेमेतरा जिले की अमोरा शिवनाथ नदी के पुल का है। पारस वर्मा बहरा निवासी अपने साथी 18 वर्षीय तुलसी के साथ बेमेतरा कॉलेज आया था।
साथ ही दोनों ने अमोरा शिवनाथ नदी के पुल के ऊपर बैठकर सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी लेते वक्त लड़की के पैर फिसलने से नदी में जा गिरी जिसे देख पारस वर्मा भी उसे बचाने नदी में छलांग लगाई दोनों डूब रहे थे
तो राहगीरों व आसपास के लोग नदी में कूदकर दोनों को पानी से बाहर निकाला वह 108 को बुलाने पर 108 के ईएमटी सरस्वती साहू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोल्डन आवर में सीपीआर और ऑक्सीजन के माध्यम से दोनों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इसके पश्चात दोनों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां दोनों को सुरक्षित बताया गया है।