कोरोना नियमों का उल्लंघन कर चल रहे कोचिंग क्लास पर निगम का डंडा खतरे के बीच बैठे छात्र छात्राओं को नगर निगम के कर्मचारियों ने उठाया
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है जिसके तहत सारे स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिए हैं गए है।
और अब कोचिंग सेंटरों को भी बंद कराने का काम किया जा रहा है।नियमों का उल्लंघन कर शहर में ऐसे कई कोचिंग सेंटर हैं।
जो अभी भी कक्षाएं संचालित कर रहे हैं और छात्र छात्राओं को एक ही कक्षा में बैठा कर महामारी को बुलावा दे रहे हैं।
ऐसे कोचिंग सेंटरों पर आज नगर निगम में कार्रवाई कर चलती क्लास छात्र छात्राओं को उठाकर उनके घर भेजा।इसके साथ ही कोचिंग सेंटरों पर नियमों का उल्लंघन करने की कार्रवाई करते हुए उन्हें सील करने का काम नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया।शहर के गांधी चौक में संचालित दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर पर आज निगम के अधिकारी अचानक पहुंचे ।
जहां बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को बैठाकर कक्षाएं संचालित की जा रही थी मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील कर दिया जिसके बाद उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की।।