नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को पीड़िता की बड़ी बहन थाना आकर शिकायत दर्ज कराई की 12 अप्रैल को रात 9 बजे मेरी छोटी बहन पड़ोस के रहने वाले विकास गुप्ता के घर खाना खाने गई जहाँ खाना खाने के बाद विकास ने पीड़िता को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया जिससे वह वही सो गई और दूसरे दिन भी घर नही आई तो पीड़िता की बड़ी बहन पड़ोसी के घर गई जहाँ देखा कि उसकी बहन सो रही है उसको उठाने पर उसने रात की सारी घटना बताई और कहाँ नशे की हालत में होने का फायदा उठाकर विकास ने जबर्दस्ती मेरी अस्मत लूट ली।
इस घटना के बाद थाना पहुचकर अपनी शिकायत दर्ज कराए और सरकंडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते विकास गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी लेकिन आरोपी को जानकारी लग गई और मौके से फरार हो गया था जहाँ सरकंडा पुलिस ने उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रेक कर उसको धरदबोचा और हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसको जेल भेज दिया गया।।