बार-बार समझाईश के बावजूद भी नियमों को अनदेखी करने वाले 16 सब्जी व्यापारी और 4 किराना व्यापारियों पर चला पुलिस का डंडा
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एक ओर सरकार चिंतित नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।
नए आदेश में राज्य सरकार ने लॉकडाउन को आगामी 15 मई तक प्रदेश के सभी जिलों में बढ़ा दिया है।बावजूद इसके बढ़ते कोरोना मामले को दरकिनार करते हुए कुछ व्यापारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर महामारी को दावत देने का काम किया जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी तारतम्य में सरकंडा थाना पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर नियमों को तार-तार कर व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है सरकंडा थाने के अंतर्गत आने वाले चांटीडीह सब्जी मार्केट में व्यापारियों द्वारा तिफरा थोक सब्जी मार्केट से सामान लाकर बेचा जा रहा था इसके अलावा नियम को दरकिनार करते हुए व्यापारियों द्वारा भीड़ भी इकट्ठा की गई थी।
जिस पर सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 सब्जी व्यापारियों पर धारा 269 270 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।इसके अलावा सरकंडा पुलिस ने चार अलग-अलग किराना व्यापारियों द्वारा नियमों के विरुद्ध दुकान खोलकर महामारी के दौरान खतरा फैलाते पकड़ा जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।