ग्रीष्मऋतु में मिलने वाले सुरक्षा सामग्रियों की इस साल लगा ग्रहण यातायात पुलिस कर्मी खुद की व्यवस्था से कर रहें ड्यूटी

रविन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट

कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है। एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर 42 डिग्री तापमान की गर्मी वैसे ही कोरोना काल के दौरान डॉ, सफाई कर्मी,पुलिस, प्रशासन,पत्रकार से लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुटे हुए है और हम बात कर रहे उन जवानों की जो बिना सुरक्षा, बिना व्यवस्था चमचमाती तेज धूपों पर शिप्ट बाय शिफ्ट चौक चौराहों पर ड्यूटी करने को मजबूर हैं।

आपको बतादें की विभाग द्वारा हर ग्रीष्मऋतु में यातायात कर्मियों को धूप से बचाने उनको सुविधाएं मुहैया कराती आई है.. जैसे धुप के लिए छतरी की बंदोबस्त, पीने के लिए ब्रांडेड कंपनियों के पानी बॉटल, काले चश्मे,टोपी एवं अन्य वस्तुओं की जो गर्मियों से बचाव में काम आती है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उनके लिए इस बार कुछ भी नही उसके बावजूद जवान ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।ग्रीष्मऋतु जाने को हैं और अब तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था विभाग द्वारा नही देखने को मिली।जब इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल से बात की गई तो उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए व्यवस्था कराने की बात कही।

Related Articles

Back to top button