भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ख़िलाफ़ दर्ज FIR के विरोध में राज्यसभा सांसद सहित स्थानीय दिग्गज नेताओं ने देने पहुंचे ग्रिफ्तारी
जयदेव सिंह की रिपोर्ट
महासमुंद-टूलकिट (गुप्त दस्तावेज़) बना कर
भाजपा नेताओ पर झुठे मुक़दमे करने वाली काँग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पूर्व विधायकगणों ने सिटी कोतवाली गिरफ्तारी दी और पुलिस ने 151 के तहत गिरफ्तार कर निशर्त रिहा किया गया।
देश के चर्चित टूलकिट मामले में भाजपा द्वारा कांग्रेस की साज़िश का हिस्सा करार दिया है, इस पूरे मामले भाजपा का आरोप है कि, कांग्रेस ने अपने समर्थकों- कार्यकर्ताओं के जरिए कोरोना के नए म्यूटेंट को इंडियन स्टेन कहा जाए तथा कोरोना से हो रही मौतों एवं अस्पतालों को नाटकीय रूप से वैश्विक मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाए तथा इस आपदा को अवसर के रूप में फ़ायदा उठाते हुए देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद और नेताओं ने इस राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ FIR के विरोध धरनाप्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी। भाजपा ने इस मामले को जनता तक ले जाने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तख़्ती लिए धरना प्रदर्शन किया । वहीं भाजपा का आरोप है कि, कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वर्तमान भूपेश सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।सोशल मीडिया में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के ख़िलाफ़ शिकायत की गयी है । गिरफ्तारी देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक रामलाल चौहान शामिल थे।