लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण हो-प्रशांत अग्रवाल
अनलॉक के पहले ही दिन बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ले कर लॉक डाउन होने से विवेचना की धीमी गति को गतिशीलता देने के निर्देश दिए।इस दौरान कप्तान ने अपराध मर्ग के सम्बंध में समीक्षा की।
समीक्षा के दौर मर 302,307 जैसे गम्भीर अपराधों सहित महिला सम्बंधित अपराधों की कप्तान के द्वारा प्रकरण वार वृस्तित समीक्षा कर जांच के महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर अग्रेसित करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर शिघ्र ही चालान पेश करने के निर्देश दिए गए।व गुम बालक बालिकाओं की पतासाजी करने के भी निर्देश दिए गए।
एसडीओपी व सीएसपी को समीक्षा रिपोर्ट पेश करने दि गई टाइम लिमिट:-मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी सीएसपी और एसडीओपी को अपने अपने पर्यवेक्षण में आने वाले थानों में दर्ज लंबित अपराधों की प्रकरणवार समीक्षा रिपोर्ट 10 दिनों में तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा एक्सीडेंट सम्बंधित मामलों में दुर्घटना कारित करने वाले चालको का लाइसेंस निलंबित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर आरटीओ को भेजने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश कप्तान ने दिए।लूट नकबजनी सम्बंधित मामलों में आउटर के थानों को प्रदर्शन सुधारने के दिये गए कप्तान के द्वारा निर्देश:-कप्तान के द्वारा हर मामलों की थानावार अलग अलग समीक्षा की जा रही थी,इस दौरान कप्तान के संज्ञान में यह बात आई कि शहर के बाहरी क्षेत्र के थानों जैसे कि बिल्हा पचपेढ़ी व कोनी में चोरी,नकबजनी व लूट सम्बंधित प्रकरणों के जांच की गति धीमी हैं, जिस पर कप्तान ने प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।इसी तरह तखतपुर में केशो की अत्यधिक पेंडेंसी को देखते हुए शिघ्र निकाल के निर्देश दिये।
कोरोना हेतु किया गया स्टाफ को कप्तान ने किया सचेत:-एसपी के द्वारा कोविड के सम्बंध में निर्देश देते हुए समझाया गया कि कोरोना की संख्या भले ही कम हुई हैं पर यह महामारी अभी टली नही है।इसलिए ड्यूटी के दौरान मास्क सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें।व सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने स्टाफ की कोविड से सुरक्षा हेतु कोविड गॉइड लाइन का पालन सुनिश्चित करवाएं।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शहरी रोहित झा व उमेश कश्यप,ट्रैफिक एएसपी रोहित बघेल व सभी राजपत्रित तथा थानों व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।