चाकू की नोक पर फोटो पत्रकार से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चार बालिक और दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर- 14 जून को फोटो पत्रकार के साथ देर रात को लूट की घटनाओं के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है दरअसल निजी अखबार में काम करने वाला पत्रकार देर रात अपने घर वापस जा रहा था।
इस दौरान सरकंडा और पुणे के बीच में बाइक 6 युवकों द्वारा रास्ता रोककर चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था आरोपियों ने वरिष्ठ पत्रकार का कैमरा आई कार्ड समेत पैसे लूट लिए थे जिसके बाद वे कोनी को और भाग निकले थे।जैसे तैसे पत्रकार ने सरकंडे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी और इसी दौरान रतनपुर चौका ड्यूटी में लगे जवान के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध रूप से छह आरोपी रतनपुर की ओर से जा रहे थे तब वह जवान के द्वारा उन्हें रोककर उनका नाम पता नोट कर लिया गया था शक के आधार पर पुलिस ने जब तक पकड़ शुरू की और जांच की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया आरोपियों के पास से कैमरा आईडी कार्ड और पैसे बरामद कर लिए गए हैं।वहीं आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द से जल्द मामला सुलझा ने पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई।