योग दिवस में वेलफेयर ग्रुप ने किया योगा
बिलासपुर-सोमवार को सातवें विश्व योगा दिवस में वेलफेयर ग्रुप बिलासपुर एवं बैडमिंटन ग्रुप बिलासपुर के तत्वाधान में सुबह 6:00 बजे राजा रघुराज से स्टेडियम बैडमिंटन कोर्ट में ग्रुप सदस्यों के द्वारा योगा किया गया।
जिसमें समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के प्रशांत मोकसे का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम के बारे में प्रशांत ने योगा के विषय में प्रकाश डाला इसके बाद 1 घंटे का योगा का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से राकेश मिश्रा राजू ठाकुर रमेश अग्रवाल विजय वर्मा मनोज शर्मा हेमंत यादव अनुराग वर्मा मुकेश मित्तल मुकेश भारत संजीव शर्म . विनय टैगोर एवं शहर के खेल प्रेमी उपस्थित थे