शयामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि में हुए विविध कार्यक्रम,प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया याद

बिलासपुर- राष्ट्रवादी नेता, महान चिंतक और जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़़ी में प्रातः 9 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में स्थापित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ.मुखर्जी सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक सिद्धांतवादी थे, वे सावरकर जी के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दु महासभा में शामिल हुए। श्री कौशिक ने कहा कि डॉ.मुखर्जी जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण अभिन्न अंग बनाना चाहते थे, धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी जिसे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूर्ण की। श्री कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि डॉ.मुखर्जी जी के बताए मार्गो पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए।
इसी कडी में सांसद अरूण साव ने भी डॉ.मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ.मुखर्जी महान राष्ट्रवादी एवं शिक्षाविद थे वे अल्प आयु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताऐं अर्जित कर ली थी, वे एक विचारक प्रखर शिक्षाविद के रूप में उनकी उपलब्धी तथा ख्याति निरंतन बढ़ती गई। श्री साव ने कहा कि वे सुनहरे भारत की कल्पना करते हुए काम करते रहे। उनके जीवन को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, किशोर राय, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, संदीप दास, राजेश मिश्रा, सतीश गुप्ता, विजय सिंह, नारायण गोस्वामी, प्रकाश यादव, दुर्गा सोनी, रंगा नादम, योगेश बोले, सीमा पाण्डेय, अमित तिवारी, केदार खत्री, रिंकु मित्रा, रौशन सिंह, मोनू रजक, नीतिन छाबड़ा, रजनी यादव, आशीष मिश्रा, प्रसुन्न चतुर्वेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक …………………………………………….
दिनांक :- 23.06.2021

Related Articles

Back to top button