जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार पहुंचे बिलासपुर, कांग्रेस भवन में जमकर हुआ स्वागत जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में अपने ढाई साल पूरे करने के बाद कांग्रेस सरकार ने प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है। इसके साथ ही बिलासपुर में प्रभारी मंत्री के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहली बार आज बिलासपुर पहुंचे। जहां कांग्रेस भवन में उनका कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया प्रभारी मंत्री के स्वागत को उत्साहित कांग्रेसियों में से जिले से लेकर प्रदेश तक के नेता मौजूद रहे। वहीं पहली बार बिलासपुर पहुंचकर कांग्रेस भवन में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेसियों से रूबरू हुए कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म होने के बाद प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहां की बिलासपुर की जिम्मेदारी मिलने के बाद काम की जिम्मेदारी और बढ़ गई है तो वही जिले में चल रहे आपसी लड़ाई को लेकर जयसिंह अग्रवाल कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दिए.. राज्य में बैठी कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद राजस्व मंत्री की जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि.. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने ढाई साल पूरे कर लिए हैं और तो इस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने काम किया है और जिस तरह उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है वह बिलासपुर के प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे.।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button