आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा आईजी को ज्ञापन
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में पत्रकारों पर हो रहे हमले का विरोध करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य और जिले के पत्रकारो ने सौंपा आईजी सरगुजा को ज्ञापन और मांग की जल्द से जल्द सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
दरअसल कुछ दिनों पहले शहर के निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया था रेत माफिया के द्वारा इस पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिसका विरोध करते हुए पत्रकार संघ ने पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज को ज्ञापन सौप कर मांग की है कि लगातार पत्रकारों पर हमला हो रहे हैं और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की आईजी सरगुजा की बातों से हमें संतुष्टि नहीं मिली आईजी साहब ने जो आश्वासन दिए हैं उससे पत्रकार भाई संतुष्ट नहीं हैं अगर 7 दिवस के अंदर उचित कार्यवाही नहीं की जाएगी तो हम आंदोलन हेतु बाध्य होंगे बाहर हाल आईजी सरगुजा साहब की बातों से तो यह नहीं लग रहा कि निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी और पत्रकार जिला सरगुजा के आंदोलन की योजना बनाने की तैयारी में है