बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के उन्नयन एवं हवाई सेवा के विस्तार की मांग सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर की
बिलासपुर- बिलासपुर सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्रालय में मुलाकात किया।
इस दौरान श्री सिंधिया ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से अपना और अपने परिवार के मधुर संबंधों को स्मरण किया। श्री सिंधिया ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान सांसद अरुण साव ने श्री सिंधिया को बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं उसके उन्नयन के साथ-साथ हवाई सेवा के विस्तार करते हुए दिल्ली हेतु सीधी हवाई सेवा के अलावा कोलकाता, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे आदि शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। इस पर श्री सिंधिया ने आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।