चोरी का पीडीएस चावल बेचने और खरीददार गिरिफ्तार ,राशन दुकान संचालकों और व्यापारियो पर कब होगी कार्यवाही
बिलासपुर -जिले में पीडीएस की चावल की चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। कार्रवाई करते हुए 500 बोरी पीडीएस चावल जप्त किया गया है। जिले के छह अलग-अलग शहरी और ग्रामीण थानों से कुल 12 पीडीएस चावल चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने किया।पूछताछ में पता चला कि चिरौटी, सरगांव मुंगेली के चोर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व में चावल चोरी करने वाला चोर पिकअप वाहन में बोरियों में भरे चावल को बिल्हा राइस मिल की ओर बेचने ले जा रहा है। तुरंत एक टीम ने चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप वाहन में तीस बोरी पीडीएस के चावल बरामद हुए। जब पुलिस ने संबंधित बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि पिछले कुछ महीनों से चिरौटी गांव जिला मुंगेली का चोर गिरोह उन्हें पीडीएस का चावल बेच रहा है। जिनके कब्जे से 500 बोरी पीडीएस चावल और 300 खाली बोरे जप्त किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने चोरी का चावल खरीदने वाले बिल्हा निवासी मन्नालाल अग्रवाल के अलावा मुंगेली सरगांव के गांव चिरौटी में रहने वाले विजय कुमार पात्रे और दौलत पात्रे को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि पीडीएस का चावल बड़े पैमाने में शहर में भी खपाया जा रहा है । और इसमें खाद्य विभाग से लेकर राशन दुकान संचालक की मिलीभगत से गरीबो के चावल पर डाका डाला जा रहा है । जरूरत है कि पुलिस और खाद्य विभाग को राशन दुकान संचालक और बड़े व्यापारियो के खिलाफ कार्यवाही की ताकि शासन की योजना से मिलने वाला चावल की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके।