राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन
बिलासपुर-धार्मिक नगरी रतनपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग द्वारा 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग द्वारा 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसने पुरुष वर्ग से सुलेमान निवासी रतनपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया वही महिला टीम से मंजू साहू गनियारी निवासी ने 19 मिनट में दौड़ पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया।मेजर ध्यानचंद मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को धार्मिक नगरी रतनपुर में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति रतनपुर एवं मेजर ध्यान स्पोर्ट्स क्लब गिरजाबन नवागांव रतनपुर द्वारा आयोजन किया गया।
जिसमें 37 महिला एवं 326 पुरुष वर्ग द्वारा मैराथन द्वारा भाग लिया गया जहां पुरुष वर्ग द्वारा 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के द्वारा 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ महामाया चौक से बेलतरा विधायक रजनीश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया गया जिसमे पुरुष वर्ग से
सुलेमान पिता पीर खान रतनपुर ने 19मिनट मे 10 किलोमीटर की मेराथन दौड़ मे जीत दर्ज की, दूसरा मनीष कुमार निवासी चपोरा एवं तीसरा कर्ण कुमार निवासी सूरजपुर ने जीत दर्ज की
तो
वही महिला टीम से मंजू साहू, गनयारी निवासी ने 19 मिनट 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो वहीं दूसरा रानी तिग्गा निवासी पोलमी एवं तीसरा शारदा साहू निवासी कर्मा ने जीत दर्ज की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे उपाध्यक्ष कन्हैया यादव समिति के अध्यक्ष हकीम मोहम्मद द्वारा विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया।