छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.क्र.409 का चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा
बिलासपुर-शनिवार को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 की ऑनलाइन मीटिंग रखी गई| छत्तीसगढ़ के अधिकांश परियोजना से परियोजना अध्यक्ष एवं अधिकांश जिला से जिलाध्यक्ष उपस्थित हुए तकनीकी सहयोगी चंद्रशेखर शर्मा के सफल कार्यान्वयन के साथ प्रांतीय संयोजक देवेंद्र पटेल द्वारा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा एवं मांगों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
संगठन के 22 सितंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर इस प्रकार से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है 22 सितंबर अपने-अपने परियोजना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपना साथ ही अपने आंगनबाड़ी पंचायत भवन या अन्य रिक्त स्थान पर एक एक पेड़ लगाना , 26 सितंबर को कोविड-19 के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संघ के द्वारा किया जाना 2 अक्टुबर से 10 अक्टूबर तक प्रदेश भर में कर्तव्य और अधिकार /कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ विषय पर वर्कशॉप सभी जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाना ,12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सभी जनप्रतिनिधियों मंत्री सांसद ,विधायक, डीडीसी ,बीडीसी ,सरपंच से संपर्क अभियान और मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत करना ,23 अक्टूबर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर ब्लॉक मुख्यालय में सभी परियोजना के सदस्य उपस्थित होकर जंगी धरना रैली प्रदर्शन कर तहसीलदार एसडीएम और जिला मुख्यालय में कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपना, 1 नवंबर से प्रत्येक जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय विशाल धरना रैली /प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री के नाम से ज्ञापन ,इसके बाद भी पुरा नही होने पर 10 नवम्बर से संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन 10 नवम्बर सरगुजा,13नवम्बर बिलासपुर,22 नवम्बर दुर्ग,25 नवम्बर बस्तर संभाग मे माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन ,ये सभी कार्यक्रम दिपावली से पहले की है यदि फिर भी सरकार कुंभकरणी नींद से नही जागी तो 10 दिसंबर से 16 दिसंबर रात दिन का प्रांतीय विशाल धरना रैली प्रदर्शन रायपुर में प्रस्तावित है|इसके बाद भी मांगो की पुर्ति करने में सरकार कंजूसी करेगी तो दिल्ली कूच करने में संघ पीछे नही हटेगी| छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्र. 409 की प्रमुख मांगे इस प्रकार है।
1:- शिक्षा कर्मियो की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ को भी शासकीय कर्मचारी घोषित करो ।
2:- जीने लायक वेतन दो.मध्यप्रदेश की तरह कम से कम रू10000 स्वीकृत किया जावे।
3:- चुनावी घोषणा पत्र मे किये गये वायदे पूरा करो।
4:- मासिक पेशन.ग्रेच्युटी और समूह बीमा योजना लागू किया जावे।
5:- सुपरवाइज़र के रिक्त पदों को शत-प्रतिशत वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से भरा जावे।
6:- कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर सहायिकाओं को लिया जावे 25 प्रतिशत बंधन समाप्त किया जावे।
7:- सुपरवाइज़र को परियोजना अधिकारी और परियोजना अधिकारी को शीघ्र जिला अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया जावे।
8:- मोबाइल. मोबाईल भत्ता और नेट चार्ज दिया जावे अन्यथा मोबाइल से कोई काम न लिया जावे।
9:- चिकित्सा भत्ता दिया जावे।
10:- मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी में संविलियन किया जावे।
11:- शासकीय महिला कर्मचारियो को मिलने वाली शिशु पालन अवकाश (चाईल्ड केयर लिव्ह )आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ को भी स्वीकृत किया जावे।
12:-प्राप्त मानदेय को मंहगाई से जोड़ा जाये और मंहगाई भत्ता दिया जावे।
13:- कोविड 19 के समय या नियमित सेवा के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर कार्यकर्ता सहायिकाओं के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे।
14:- केन्द्रो मे रिक्त कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के पदो को शीघ्र भरा जावे।
आज के इस आनलाईन मीटिंग मे संभागीय संभागीय संयोजक श्री चंद्रशेखर पान्डेय का विशेष सहयोग रहा|प्रांतीय संयोजक श्री देवेन्द्र पटेल का विस्तृत चर्चा एवं जानकारी के साथ सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ,संगठन पदाधिकारी बहनों ने एक नई उर्जा एवं संकल्प के साथ आगामी लड़ाई के जंगी प्रदर्शन का संकल्प लिया| आनलाइन वर्चुअल बैठक संचालन तखतपुर परियोजना अध्यक्ष सुचिता शर्मा के आभार प्रदर्शन के साथ यह प्रांतीय वर्चुअल बैठक सौ प्रतिशत सफल एवं संपन्न हुई|