लूट के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
बिलासपुर-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है वही इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मुह वाला चाकू और लूट का सामान पुलिस ने जप्त कर लिया है।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.10.21 को प्रार्थी परदेसी राम उइके पिता मंगल सिंह उईके 27 साल निवासी लूथरा थाना सीपत बिलासपुर , रायपुर से अपने मोटरसाइकिल में अपने साथी महेंद्र सिंह को बैठा कर अपने घर जा रहा था,शाम करीबन 7:30 बजे बिलासपुर अपोलो चौक के आगे बाजार के पास ही पहुंचा था कि वहां पर दो अज्ञात लड़के प्रार्थी की मोटरसाइकिल को रूकवाकर बोलने लगे कि हम लोगों को नहीं पहचानते हो क्या? कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा उनमें से एक व्यक्ति चाकू निकालकर प्रार्थी के बाएं कंधे के पास मारा, जिससे प्रार्थी और उसके दोस्त भयभीत हो गए।
आरोपियों द्वारा प्रार्थी के गले से बोट कंपनी का नेक बैंड तथा प्रार्थी के दोस्त महेंद्र से विवो कंपनी का मोबाइल को लूटकर ले गए,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में तत्काल अपराध दर्ज़ किया गया.मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन में थाना सरकंडा से एक टीम गठित कर आरोपियों की हुलिया के आधार पर पता तलाश शुरू की गई.जो दौरान पतासाजी के आरोपी राजेंद्र गोंड़ पिता बलदेव गोंड़ उम्र 22 साल तथा सूरज दास मानिकपुरी पिता शत्रुघ्न दास मानिकपुरी उम्र 23 साल निवासी दुर्गा नगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,जो जुर्म करना स्वीकार किये,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मुहा चाकू, लुटे गए मोबाइल तथा नेक बैंड जप्त किया गया है।आरोपी पहले भी अपराध में कई बार गिरफ़्तार हो चूका हैं।