अवैध रुप से कच्ची चांदी का भण्डारण रखे दो आरोपी हुए गिरफ्तार,एक फरार
बिलासपुर-बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ जिसमें अवैध रूप से रखे लाखो रुपये की कच्ची चांदी और तांबे का चूर्ण बरामद कर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है।
वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पातसाजी पुलिस द्वारा की जारही है।सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़पारा की गलाई गली में नवनाथ ऐवले नाम का व्यक्ति अपने शिवसाही सिल्वर रिफायनरी फैक्टरी में अवैध रुप से कच्ची चांदी रखा हुआ है।इसी सूचना पर पुलिस ने अपनी टीम के साथ छापामारी करते हुए नवनाथ ऐवले के यहाँ कच्ची चांदी रखे रंगे हाथो पकड़ा गया।जिसे मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने पार्टनर नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के साथ मिलकर कुछ कच्चा चांदी को विजय सालोखे के पास तथा कुछ सोना, चांदी को नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के दुकान में रखना बताया, जो आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे के संयुक्त कब्जे से करीबन 40 किलो चांदी सिल्ली के रुप में तथा करीबन 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण अलग-अलग पॉलिथीन में जप्त किया गया है।
जप्ती:- करीबन 40 किलो चांदी, सिल्ली के रुप में कीमती करीबन 25,40,000 रुपये एवं करीबन 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण, कीमती करीबन 1,20,000 रुपये, कुल कीमत 26,60,000 रुपये बताई जा रही है।
नाम आरोपी
(1) नवनाथ ऐवले पिता मधुकर ऐवले, उम्र 33 वर्ष, सा.लक्ष्मी स्पोर्ट्स के पास, गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(2) विजय सालोखे पिता निवास राव सालोखे, उम्र 41 वर्ष, सा.लक्ष्मी स्पोर्ट्स के पास, गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
फरार आरोपी
नितिन कदम उर्फ ब्रम्हदेव कदम पिता मचीन्द्र कदम, निवासी-गोड़पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर(छ.ग.)