मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस ने दिया हुक्का बार में दबिश.. बड़ा सवाल कार्रवाई जारी रहेगी या समय के साथ फिर हो जाएंगे हुक्का बार गुलजार..?
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश भर की पुलिस अब हुक्का बारों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।राजधानी रायपुर न्याय धानी बिलासपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में हुक्का बारों पर बीती रात पुलिस कहर बनकर टूटी और हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की।लेकिन सवाल यह उठता है कि पुलिस की कार्रवाई इसके पहले भी कई बार हो चुकी है।लेकिन उसके बाद भी हुक्का बार कारोबार शहर में फल फूल रहा है।इसके लिए शासन प्रशासन को संयुक्त रूप से टीम गाठित कर कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा।जानकरों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद हुक्का बार संचालक हर बार जुर्माना भर के निकल जाते है और फिर से उसी काम मे लग जाते है।इसके लिए ज़िला प्रशासन एक संयुक्त रूप से टीम का गठन कर हुक्का बार से संबंधित विभाग को इस टीम में पुलिस के साथ शामिल कर कार्रवाई करे।जिससे हुक्का बारो में लगाम कसा जा सकता है।
बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के निर्देशन में जिले के सभी थानों के द्वारा हुक्का बार के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई है।इस अभियान के तहत बीती रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाहियां की गयी.. दबिश के दौरान थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित ब्लेक जैक हुक्का बार एवं सिविल लाइन के वेलहल्ला रेस्टोरेंट में नशीला हुक्का युवाओं को पीने दिया जा रहा था जिस पर तारबाहर पुलिस ने संचालक व मैनेजर एवं सिविल लाइन पुलिस ने मैनेजर के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।हुक्का बारों को लेकर कार्रवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद की गई है इससे पहले भी विधायक शैलेश पांडे द्वारा विधानसभा में बात उठाए जाने पर कार्रवाई की गई थी लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ फिर एक बार हुक्का बार गुलजार हो गए थे।जानकारों की माने तो बिलासपुर में और भी कई रसूखदार होटलों में हुक्का पिलाने का कारोबार फलता फूलता है।बिलासपुर पुलिस द्वारा कुछ होटलों को छोड़कर की गई कार्रवाई भी अब कई सवाल पैदा कर रही है।