महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर-बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर फरार होने के ताक में आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने में सफलता पाई।सिरगिट्टीथाना से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला थाना सिरगिट्टी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हेमू नगर के रहने वाला रमन्ना राव बेज्जती करने के लिए हमेशा उसका पीछा करता है ।

24 अक्टूबर की सुबह करीब 10:15 बजे अभिलाषा परिसर में बिल्डिंग के पास बेज्जती करने की नियत से सुनसान जगह देखकर इसका हाथ बाह को पकड़कर कपड़ा खींचने लगा तब मैं चिल्लाई तो रमन्ना राव भाग गया। थाना सिरगिट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर अहम तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपी मिलने के संभावित चार पांच स्थानों में दबिश दी गई आरोपी को प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने की जानकारी होने से वह अन्यत्र स्थान फरार होने की ताक पर नए बस स्टैंड मैं है की जानकारी होने पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मैं लेकर पूछताछ किया गया जो जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध धारा 354(ख),354(घ)भादवी का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 28/10/20 21 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, महिला प्रधान आरक्षक 275 रीना प्रधान बंजारे, प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button