प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का चौथा आरोपी भी पकड़ाया
बिलासपुर-निगम अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने का झाँसा देकर ठगी को अंजाम देने वाला चौथा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।सिविल थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी एंड्रयू मकफरलेंड, राजकुमार पाटनवार व अन्य द्वारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि अनावेदक सुबीर कुमार बसु द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका निगम बिलासपुर से आवास आबंटन कराने हेतु फार्म भरवाकर नगदी रकम प्रत्येक से 140000 रू0 लेकर प्रत्येक को 70000 रू0 एवं 5000 रू0 का नगर पालिका निगम बिलासपुर का मिथ्या रशीद देकर प्रार्थीगणों को नगर पालिका निगम बिलासपुर का मिथ्या आवास आबंटन पत्र का आदेश दिया गया है तथा प्रार्थीगणों को मकान का कब्जा नही दिलवाया गया।
उक्त शिकायत जांच दौरान आवेदकगणों एवं अनावेदक सुबीर कुमार बसु का कथन लेख किया गया जिसमें अनावेदक सूबीर कुमार बसु एवं नगर निगम के कर्मचारी सुरज यादव, आशीष तिवारी एवं विजय साहू के साथ मिलकर मकान आबंटन पत्र फार्म भरवाकर आवेदकगणों एवं अन्य लोगों को मकान आबंटन पत्र जारी कर प्रति मकान के एवज में 140000 रू0 प्राप्त करना तथा सुबीर कुमार बसु द्वारा प्रति मकान 10000 रू0 कमीशन प्राप्त करना पाया गया है जांच दौरान कार्यलय नगर पालिका निगम बिलासपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आबंटन पत्र एवं रशीद बुक मिलान हेतु पत्राचार किया गया जिसपर नगर पालिका निगम द्वारा आवेदकगणों को जारी किया गया मकान आबंटन पत्र एवं रशीद बुक नगर निगम कार्यालय बिलासपुर से जारी नही होना पत्र की माध्यम से जानकारी प्राप्त किया गया है शिकायत जांच आवेदन पर से आरोपीगणों के विरूध्द धारा 420, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रकरण के आरोपियों के की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया गया दौरान पता तलाश पूर्व में प्रकरण के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के फरार आरोपी सूरज कुमार यादव को विभिन्न स्थानों में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो नगर पालिका निगम का अधिकारी बनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवास दिलाने के नाम पर नकदी रुपए प्राप्त कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया आरोपी से हितग्राही फार्म एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त कर प्रकरण के आरोपी सूरज कुमार यादव पिता राजेश कुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।