ग्राम खरखेना में लगा पुलिस का जनदर्शन,उच्च अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद
बिलासपुर-पुलिस की पहुंच आम जनता तक आसान करने के लिए वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशानुसार जनदर्शन एवं चलित थाना लगाने हेतु पुलिस को निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके तारतम्य में जिला बिलासपुर में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत थाना हिर्री के ग्राम खरकेना मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी के नेतृत्व में चलित थाना का संचालन किया गया जिसमें ग्रामीणों से पुलिस रूबरू हुई एवं उनकी समस्याएं सुनकर उसका निराकरण किया।
कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवम वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ महिलाओ ने बहुतायत में हिस्सा लिया पुलिस द्वारा ग्रामीणों से बातचीत कर जमीनी स्तर की समस्याओं को सुना एवं निराकरण किया एवं साथ ही साथ साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया डायल 112 के सदुपयोग करने एवं गलत जानकारी ना देने हेतु सलाह दीया।
बच्चों एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई इसके अतिरिक्त ठगी के नए-नए तरीकों से भी लोगों को अवगत कराकर जागरूक रहने हेतु आग्रह किया गया।