
कांग्रेस की जंन जागरण अभियान की राघवेंद्र को मिली जिम्मेदारी,रायगढ़ लोकसभा का बनाया प्रभारी
बिलासपुर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश मे जन जागरण अभियान की महती जिम्मेदारी के तहत रायगढ़ लोकसभा प्रभारी के रूप में राघवेंद्र सिंह को सौपी ! क्रेन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियो के कारण देश मे आसमान छूती महगाई और बढती कीमतो के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा 14 से 29 नंबर के बीच मतदान क्रेन्द्र स्तर देश ब्यापी जन जागरूकता संपर्क कार्यक्रम यानी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इसकी जिम्मेदारी प्रदेश मे समिति बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिम्मेदार सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है।इसी कङी मे रायगढ़ लोकसभा में राघवेन्द्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायणराय को बिलासपुर लोकसभा का प्रभार सौपा गया है। बढती महगाई पेट्रोल ङिजल गैस व खाद्य समाग्री के दाम से देशवासी काफी परेशान है।क्रेन्द्र सरकार महगाई मे नियत्रंण लगाने मे पूर्णतःअसफल साबित हुआ है। जन जागरण के माध्यम से बूथस्तरीय ब्लाक एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया !