आबकारी विभाग की अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई मे 49 लीटर महुआ शराब जप्त
बिलासपुर-बिलासपुर के आबकारी विभाग ने अवैध महुवा शराब पर कार्रवाई करते हुए सात लोगो को ग्रिफ्तार कर उनके पास से 49 लीटर महुवा शराब जप्त किया गया।जिसमे से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग मिली जानकारी के अनुसार
ग्राम पिरैया थाना चकरभाता में रामाधार के मकान से 16 लीटर महुआ शराब और ग्राम् बरतोरी थाना बिल्हा मे शन्कर् भोला कश्यप के मकान से 12 लीटर ,सीपत के बाजार् पारा से सैलीन बाई के मकान से 8 liter तथा मोहन् वर्मा के मकान से 5.5 liter जप्त कर के चारों के विरुद्ध गैर जमानती धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके साथ सीपत के बाजार पारा से 3 अन्य आरोपियों के मकानो से वन्देवी वर्मा से 3 लीटर, मीनू वर्मा से 2.5 लीटर तथा विजया वर्मा 2 liter जप्त कर जमानती प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 12-12-2021 को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी क्रमशः बिल्हा वृत्त में आशीष सिंह और सीपत् वृत्त मे कल्पना राठौर के द्वारा की गई ।कार्रवाई में कुल 49 लीटर महुआ शराब जप्त किया जाकर 4 आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा धारा 34 (1)क, और 34(2) तथा 59 (क) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। सभी चारों को जेल निरुद्ध किया गया l शेष 3 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत संपूर्ण कार्यवाही पश्चात जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
संपूर्ण कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर और आशीष सिंह के द्वारा अपने अपने प्रभार क्षेत्र में आबकारी उपनिरीक्षक रमेश दुबे के साथ हमराह आरक्षक मूलचंद कौशिक,राजेश पाण्डेय , राजीव जायसवाल ,संजय गुप्ता ,राजेश्वर सिंह, शुभम रजक तथा उपेन्द्र सिंह तथा चालक जितेंद्र शर्मा,जलेश्वर की विशेष भूमिका रही