
देर रात शहर की सड़कों पर निकलीं एसएसपी पारुल माथुर,पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में मौजूद रहा बल
बिलासपुर-बिलासपुर के नव पदस्थ एसएसपी पारुल माथुर बिलासपुर का चार्ज लेते ही लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में शाम को निरीक्षण करने के बाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैडम टीम के साथ देर रात शहर की सड़कों पर निरीक्षण के लिए निकली। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज, सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे समेत सिविल लाइन पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौजूद रही।
देर रात निरीक्षण के लिए निकली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने राजीव गांधी चौक मंदिर चौक से लेकर नेहरू चौक, 27 खोली चौक, मंगला चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक में रात की स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी मैडम ने चौक चौराहों समेत रास्ते पर देर रात तक भीड़ लगाकर व्यापार करने वाले पान ठेले, होटल संचालकों और दुकानदारों को समझाइश देते हुए बंद कराया देर रात को गस्ती के लिए निकली एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार जनता के बीच विश्वास बनाए रखने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कॉम्बिंग गस्ती की जा रही है।
देर रात तक अनावश्यक दुकान लगाकर भीड़ एकत्रित करने वाले दुकान संचालकों को समझाइश देकर बंद कराने का काम किया जा रहा है ताकि बेवजह रात में चौक चौराहे पर भीड़ एकत्रित ना हो इसके अलावा उन्हें समयावधि के अंदर दुकानें बंद करने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है.. रात में बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस सड़कों पर उतर रही है ताकि बिलासपुर की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।