आजाद युवा मंच ने किया निगम का घेराव कर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर-आज़ाद युवा संगठन वार्ड क्रमांक 42-43 की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर बिलासपुर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा बताया गया कि वार्ड नं 42-43 नहर किनारें लगभग 100 से अधिक झुग्गी -झोपड़ी में बसे लगभग 1500 से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र में न बिजली हैं,न पाईप लाईन बिछी हुई हैं,पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करने को बाध्य हैं। सड़के नही होने के कारण बारिश में कीचड़ में सराबोर होना पड़ता हैं। इन गरीब परिवारों के घरों में शौचालय नही होने के कारण खुलें में शौच जाने की बाध्य हैं।

तालाब मोहल्ला पंचू किराना से गोपाल अहिरवार के घर तक लगभग 40-50 घरों की ओर कचरा गाड़ी नही आती,नालियों की सफाई नही होने के कारण नालियां बजबजाती रहती हैं, तालाब के पास बोर और उसी बोर से उस महोल्ला वासियों को पानी की सप्लाई की जाती हैं किन्तु उसी महोल्ला वासियों को एक समय (सुबह) मात्र 1 घण्टे पानी दिया जाता हैं।बरखदान महोल्ला में सड़क नाली नही होने के कारण नालियों का गंदा पानी गलियों में बहता रहता हैं जिससे उस क्षेत्र के रहवासियों को कीचड़ एवं बदबू भरे रास्ते से चलने को बाध्य होना पड़ता हैं।

इसलिए वहां शासकीय प्रथमिक शाला बरखदान से पंकज राजपूत के घर तक लगभग200 मीटर। पंकज राजपूत के घरसे सुनील गोड़ के घर तक लगभग 250 मीटर एवं भोला राम पोर्ते के घर से राम कुमार पटेल के घर तक लगभग 150 मीटर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य की जरुरत हैं। इसी इस क्षेत्र में पीने के पानी के पाईप लाईन के विस्तार की आवश्यकता है। पंचू नेताम गली में सरिता श्रीवास गली में नाली निर्माण कार्य। गलियों की नालियों की सफाई नही होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं नालियों की सफाई करवाई जाए, एवं बिजली पोल की आवश्यकता है। अहिरवार महोल्ला में राम बाई अहिरवार के घर से सुख बाई अहिरवार के घर तक एवं सुख बाई अहिरवार के घर से विज्जु श्रीवास्तव के घर तक लगभग 50 मीटर सड़क नाली निर्माण का कार्य करवाने की बात कही। 6,नायक महोल्ला में हेमा नायक के घर से सरवन यादव के घर तक लगभग 100 मीटर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य करवाने की बात कही गई। पंचायत भवन से हाईस्कूल चेक डैम तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य करने की बात कही गयी। इसी प्रकार इशहाक कुरैशी ने कहा कि वार्ड 42-43 की सभी मुख्य मार्ग एवं गलियों में स्ट्रीट लाईट नही होने के कारण दोनों वार्ड अंधेरे में सराबोर रहता हैं,अंधेरे का फायदा उठाकर शाम होते ही असामाजिकतत्वों का मुख्य मार्ग एवं गलियों में बैठकर नशाखोरी करने लगते है, आने जाने वाले राहगीरों से लूट- पाट मारपीट करना महिलाओं से छेड़छाड़,गाली-गलौच छीटा – कसी करना आम से बात हो चली हैं। आदि उक्त माँगो एवं आवश्यकताओं की माँगो को लेकर विनोबा नगर वार्ड पार्षद एवं योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर के अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर (संगठन जिला उपाध्यक्ष) बिमला मानिकपुरी,वंदना खान,शिव भोई,जाती राम गोड़,पुरषोत्तम मानिकपुरी,चेतन चौहान,सनत चौहान,गोलू चौहान गोलु,अंजोरा मसी,कारण,सोंटू,कुमार चौहान,कोंचा,राकेश,जुग बाई अहिरवार,सरिता श्रीवास,मीना धुरू,शिला श्रीवास,पी विजया,भुरूवा यादव, बलीराम अहिरवार,चरण चौहान,सुन्दरी गोड़,संतोषी यादव गुड़िया यादव,मनीष चौहान, मीना डोमार,लखनी सतनामी,सुख बाई अहिरवार,सावित्रीबाई मानिकपुरी,सविता तिवारी,राम बाई यादव,रेखा यादव,बदरा बाई,कलावती,जेठिया बाई,लष्मी विश्वकर्मा,लीला बाई,गंगा बाई,शंकर भोई,राजू खान देवकी साहू, पार्वती साहू, आदि सैकड़ो वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button