15 से 18 वर्ष की उम्र तक के युवाओं वैक्सीनेशन हुआ शुरू जिले में 1 लाख 10 हजार युवाओं को लगेगा वैक्सीन जिले के 100 सेंटरों में वैक्सीनेशन

बिलासपुर- कोरोना से निपटने के लिए वैक्सिनेशन सबसे बड़ा हथियार है.. ऐसे में कोरोना से जंग में पूरे देश मे अब 15 साल से लेकर 18 साल तक के युवाओं का टीकाकरण कराया जाएगा।

आज सोमवार से युवाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ कि न्यायधानी बिलासपुर में भी टीकाकरण के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।बता दें कि जिले में 15 साल से लेकर 18 साल तक के 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को वैक्सिनेशन किया जाना है। जिला अस्पताल में आज टीकाकरण की शुरुआत की गई जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन मौजूद रहे।

सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिले में 100 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं यहां 15 साल से लेकर 18 साल तक के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा इतना ही नहीं शुरुआती वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों से संपर्क कर स्कूल में ही छात्रों को वैक्सीन लगाने का काम करेगी।

इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दिया बता दें कि जिले समेत प्रदेश में एक बार फिर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।इस लिहाज से वैक्सीनेशन लगाना और भी जरूरी हो गया है।

क्योंकि जिस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसे जल्द ही देश में तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button