दुकान में घुसकर चाकू की नोक पर लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर- थाना चकरभाठा क्षेत्र में कपडा दुकान के अंदर घुसकर दुकान संचालक को चाकु दिखाकर गल्ले से 1500 रूपये के लूट के आरोपी को चंद घंटे में थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया ग्रिफ्तार।थाना चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धीरज कुमार नामदेव पिता स्व0 नरेश कुमार नामदेव उम्र 31 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा कैंप थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.12.2021 को मै अपनी दुकान में था कि दोपहर करीब 03.00 बजे वार्ड क्रमांक 09 का निवासी अज्जु वर्मा मेरा दुकान के अंदर आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा मेरे द्वारा पैसा देने से मना करने पर जान से मारने की धमनी देते हुए अपने पेंट की जेब से चाकु निकालकर मुझे चाकु दिखाकर डराने धमकाने लगा तथा मेरे गल्ले से 1500 रूपये को निकाल लिया उसके बाद मेरे लडके को जो स्कुल जाता है।
उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगा तथा बोला कि तुम्हारे भतिजा राहुल नामदेव जो कार से घुमता है उसे भी जान सहित मारूगां और कार को तोड दुंगा की धमकी देते चला गया। दिनांक 02.01.22 को सुबह करीब 04.30 बजे मै घुमने निकला था अज्जु वर्मा मेरे कार के पास खडा था जो मुझे देखकर भागने लगा जब मै कार के पास गया देखा कार के सामने सीसा को पत्थर से तोड दिया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथूर व अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण ) रोहित झा के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी की पता तलाश के दौरान वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा डबरी के पास नाम आरोपी- अजय वर्मा उर्फ अज्जू पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 09 चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
उपस्थित मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । आरोपी का मेमोरंडम कथन लेख किया मेमोरेंडम कथन में स्वीकारोक्ति कथन देने पर घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू एवं 1100 रूपये निकाल कर पेश करने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 03.01.2022 को 14.10 बजे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।