भाई के घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भाई,और समान को गिरवी रखने वाले को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस को चोरी के मामले में एक सफलता हाथ लगी,जिसमे अपने ही भाई के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाई को और चोरी के माल के साथ एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में लिया है।
सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिसम्बर को प्रार्थी महेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 27 साल जबड़ा पारा थाना पहुँच कर घर मे हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर सरकण्डा पुलिस ने चोरी को गंभीरता से लेते हुए अपने थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए चोरों की पातसाजी में जुट गई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम साहू उर्फ शिबू पिता राजकुमार साहू उम्र 27 वर्ष जबड़ा पारा गली नंबर 1 जो प्रार्थी का भाई है अपने ही घर मे चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी के माल को मोहम्मद अल्ताफ पिता आलम खान उम्र 27 साल चाटीडीह मेला पारा निवासी के पास गिरवी रखा है।
इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी शुभम से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के माल को अल्ताफ के पास गिरवी रखना बताया उसके कथन के अनुसार अल्ताफ के यहाँ से चोरी का माल बरामद किया गया।जिसमें पुलिस ने 1 नग सोने का अंगूठी 1 नग मंगलसूत्र का लॉकेट 4 मोती दाना 1 नग चांदी का मुकुट 1300 नगद जब्ती कर कुल 50000/- रुपये के लगभग माल बरामद कर जप्त कर लिया। और दोनो आरोपियो को हिरासत में ले लिया।इस मामले में सरकण्डा पुलिस थाना के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ प्र. आर. विकाश सेंगर, आर, बलबीर, विवेक राय, सत्या पाटले, प्रमोद सिंह का सराहनीय प्रयास रहा।