युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-मारपीट के बाद घायल युवक की उपचार के दौरान मौत होने पर सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल आरोपी को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दशरथ सिंह पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30 /12/ 2021 को रात्रि के समय प्रार्थी का बेटा बबलू सिंह उर्फ नीलोत्पल सिंह घर आकर प्रार्थी को बताया कि शिव प्रकाश उर्फ दीपू मिश्रा उसके साथ गाली गुफ्तार कर मारपीट किया है मारपीट की घटना के अगले दिन तक आहत की स्थिति सामान्य थी। पर घटना के एक दिन बाद से उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
बेहतर इलाज के लिए प्रार्थी के बेटे बबलू सिंह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया था।जहाँ उसका उपचार चल रहा था कि इसी दौरान घायल बबलू उर्फ निलोत्पल सिंह की दिनांक 15 /01/ 2022 को मृत्यु होने पर थाना सिरगिट्टी में मर्ग क्रमांक 04/ 2022 धारा 174जा. फौ. दर्ज किया गया मर्ग जांच पर पाया गया कि प्रकरण के आरोपी दीपू मिश्रा द्वारा आहत नीलोत्पल सिंह के सर पर डंडा मारने से आयी चोट लगने से की मृत्यु इलाज दौरान होना पाए जाने से उक्त प्रकरण में धारा 302 भादवी जोड़ी गई। मामले की गंभीरता को तत्काल वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी शिव प्रकाश मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा उम्र 30 वर्ष पिता आर के मिश्रा भवानी नगर सिरगिट्टी को मेरठ उत्तरप्रदेश भागने के प्रयास में बस स्टैंड तिफरा से हिरासत में लिया गया। वही उसके पास से मारपीट में प्रयुक्त डंडा भी जप्त कर लिया गया है।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत आरक्षक प्रशांत राठोर , जलेश्वर सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही।