
आईसीएआई की बिलासपुर शाखा में बजट पर परिचर्चा
बिलसपुर-आज संसद में माननीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आम बजट पेश किया गया.
इस बजट की परिचर्चा चार्टर्ड अकाउंटेंट की व्यापार विहार स्थित शाखा में की गई जिसमें
प्रत्यक्ष कर के बारे में नवीन जिंदल जी ने विस्तार से चर्चा की, वर्चुअल डिजिटल ऐसेट के ऊपर 30% टैक्स लगने का प्रस्ताव किया गया हैं। सरकार के द्वारा लायी जाने वाली डिजिट करेंसी के बारे में भी बताया।
और आगे उन्होंने बताया कि
NPS में राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलने वालीं छूट की सीमा बढ़ाई गई।
इसके पश्चात अप्रत्यक्ष कर के बारे में सीए कुशल अग्रवाल जी ने जानकारी दी कि GST में मिलने वाला इनपुट 2Bके आधार पर ही मिलेगा। कंपोजिशन डीलर के द्वारा यदि देय तिथि के 3 महीने के भीतर वार्षिक रिटर्न नहीं भरा गया तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने यह बताया कि जीएसटी प्रावधान के अंतर्गत लगने वाली ब्याज की दरों को एक समान 18% निश्चित किया गया.
एक ही पैन नंबर पर लिए गए जीएसटी पंजीकरणो के बीच कैश लेजर की राशि को हस्तांतरित किया जा सकता है।
अंत मे चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष आयकर की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया ,इस विकासशील बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाया गया जिससे व्यापार और रोजगार की नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी.
यह बजट आपदा के बीच विकास के विश्वास का बजट है, इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत बनेगी इस बजट में कृषि लागत को कम करने पर जोर दिया, यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर बढ़ावा देगा.
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, सभी पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य सीए सदस्य उपस्थित हुए.