संगठन को मजबूत करने के लिए आम आदमी चलाएगी सदस्यता अभियान, चौक चौराहों में स्टॉल लगाकर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
बिलासपुर-दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी और देश भर में अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुट गई है छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में इच्छा अनुरूप परिणाम नहीं निकलने के बाद आम आदमी पार्टी और संगठन विस्तार पर जोर दे रही है इसके लिए आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 5 फरवरी से छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सदस्यता अभियान चलाया जाने वाला है।
आम आदमी पार्टी के संगठन पदाधिकारियों ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा उनकी नाकामियों को दिखाने और अगले चुनाव में पार्टी को मजबूत कर आम जनता की आवाज उठाने के लिए पार्टी का विस्तार किया जा रहा है इसके लिए चौक चौराहों में आगामी 5 फरवरी से स्टॉल लगाकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यता अभियान का बिगुल फूकेंगे। नए सदस्यों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन एप के माध्यम से भी सुविधा दी जाएगी।जिसमें व्यक्ति घर बैठे ही आम आदमी पार्टी के माध्यम से सीधे पार्टी की गतिविधियों से जुड़ सकेगा।सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर तक जाएंगे और जन-जन तक आम आदमी पार्टी के विचारों और सरकार की नाकामियों को बताएंगे।पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव के दौरान तय बजट से अधिक खर्चा कर लोकलुभावन वादे किए जाते हैं।और चुनाव के बाद जनता को ठगने का कार्य किया जाता है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा इस ट्रेंड को चेंज किया जाएगा।इमानदारी से सदस्य बनाकर पार्टी की विचारधारा से जुड़ने के बाद आगामी चुनाव में मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने का काम करेगी।