बदनाम बर्तन व्यापारी के गोदाम पर पुलिस का छापा,कभी था पुलिस के भरोसे आज उसी के शिकंजे पर
बिलासपुर-बिलासपुर जिले का कुख्यात बर्तन व्यापारी विवेक सराफ एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।पूरी खबर बताने से पहले आपको बता दें कि विवेक सराफ वहीं कुख्यात कारोबारी है जो बर्तन गोदाम की आड़ में सरकारी तांबे और धातुओं का बिजनेस करता है।
थाना क्षेत्र कोतवाली के करबला में बदनाम व्यापारी का गोदाम है। और काले को सफेद करने के लिए शिव टाकीज के सामने बर्तन दुकान है।हमेशा पुलिस की सरपरस्ती में काले कारनामों को अंजाम देने वाला यह कारोबारी इन दिनों पुलिस के नाक के नीचे जमकर चोरी के तांबे और एल्युमिनियम का धंधा कर रहा था, क्योंकि कुछ साल पहले इस कारोबारी को पुलिस समेत प्रदेश के लाखो लोगो की सहानुभूति पाने का मौका मिला था, जिसके बाद ये काला कारोबारी जमकर अपने करबला स्थित गोदाम में काले धंधे को अंजाम दे रहा था। शायद यह भूल गया था कि जिस कानून ने एक समय इसकी मदद के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
वहीं कानून अधिकारी बदलने के बाद इसके काले कारनामों के चलते इसकी गिरेबान भी पकड़ेगी।आखिर लंबे समय बाद लेकिन देर आएं दुरुस्त आएं वाली स्थिति बनी, जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने गलत कामों मे रोक लगाने वाली अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कार्रवाई की वैसे भी विवेक सराफ और उसके साथी पहले भी कोरबा जिले के चोरी के माल के मामले में अपनी फजीहत करा चुके है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार विवेक सराफ के काले कारोबार की भनक मिलती रहती थी लेकिन मौके पर सुराग नहीं मिलने और कुछ घर के भेदियों के चलते उसे दबोच नहीं पा रही थी।लेकिन सौ सोनार की तो एक लोहार की वाली कहावत भी इस मामले से एक बार फिर चरितार्थ होती है, पुलिस को सूचना मिली कि.. गाढ़ी काली कमाई में वर्चस्व स्थापित करने वाला कारोबारी अपने गोदाम में माल को इधर से उधर करने की फिराक में है।
फिर क्या था एसपी के निर्देश पर सायबर टीम और कोतवाली थाने की टीम मौके पहुंची और कारोबारी के गोदाम में हड़कंप मच गया। गोदाम का दूसरा संचालक पुलिस को देखते ही मोबाइल बंद कर रफू चक्कर हो गया।बहरहाल पूरे मामले में जो जानकारी अब तक सामने आ पाई है।
उसमे बताया जा रहा है कि गोदाम से पुलिस की टीम ने सीएसपीडीसीएल की गाड़ी समेत तार, एल्युमिनियम और कार के इंजन पार्ट्स को जब्त कर लिया है और विवेक को समान के कागजात लाने के निर्देश दिए है।वहीं इसके बाद आगे की कार्रवाई की बात की जा रही है।