बिलासपुर एनएसयूआई की टीम ने फूंका पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत का पुतला,अपने ही सरकार से की एफआईआर की मांग

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के नेहरू चौक पर कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने भाजपा के पूर्व मंत्री और नेता राजेश मूणत का पुतला दहन किया गया। बीते दिनों पूर्व मंत्री द्वारा पुलिस वालों से अभद्रता की गई थी जिसके बाद हर जगह राजेश मूणत के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी।

इसी तारतम्य में रंजीत सिंह के नेतृत्व में जिला एनएसयूआई की टीम द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और भाजपा नेता पर एफ आई आर की मांग की गई विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर जो अत्याचार हुए हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता और भाजपा को कोई भी हक नहीं है।

कि वह कांग्रेस पर किसी भी प्रकार का लांछन लगा सके बीते दिनों जिस तरह का व्यवहार राजेश मूणत द्वारा पुलिस के साथ किया गया वह निंदनीय है और इसलिए उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button