अवैध रेत उत्खनन करते एस आर कंस्ट्रक्शन कंपनी के 5 हाइवा एवं एक जेसीवी मशीन जप्त,पखांजुर तहसीलदार की कार्रवाई

पखांजुर/छत्तीसगढ़
रिपोर्ट:-देवजित देवनाथ 6266530044

पखांजुर-प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट है,वही लगातार क्षेत्र में हो रहे अबैध रेत उत्खनन को लेकर राजस्व एवं पुलिस टीम क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं एव अवैध रेत एवं अवैध उत्खनन रोकने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

बतादे आज बुधवार को पखांजुर तहसील के तहसीलदार शेखर मिश्रा ने अपने टीम के साथ स्टेट हाईवे क्रमांक.25 में कुरेनार नदी में चल रहे अबैध रेत उत्खनन पर दबिश देकर 5 हाइवा एक पोकलैंड मशीन जप्त किया है।

लंबे समय से पखांजूर के ठेकेदार एस आर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बिना अनुमति के अबैध रूप से भारी मात्रा में रेत का उत्खनन करते आ रहे हैं जिससे शासन को राजस्व में भारी नुकसान पहुचा रहा था,जिस पर प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button