लूट के अलग-अलग मामलों में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली सीपत और सकरी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर- लूट के अलग-अलग मामलों में बिलासपुर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को सीपत क्षेत्र में प्रार्थी दिलचंद ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाया था।

कि लगरा नहर के पास चार अज्ञात आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया इस घटना के 2 दिन बाद ही कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी रपटा के पास ज्वैलरी शॉप के संचालक विक्की सोनी से सोने चांदी से भरे बैग को लूटकर घटना सामने आने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।इसी दौरान 12 फरवरी को सकरी थाना में प्रार्थी ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि तखतपुर वह और उसका साथी शादी का शूटिंग करके लौट रहा था इस दौरान देर रात कानन पेंडारी के आस पास चार अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोककर उससे लूटपाट की और उसके पास में रखें शूटिंग के समान को लूट लिया लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने गंभीरता दिखाते हुए अलग अलग टीम गठित की जिसके बाद सभी टीमों द्वारा लूट के आरोपियों को खोजने की कोशिश की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से उठाया।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि लूट का मास्टरमाइंड आकाश श्रीवास तीनों लूट की घटनाओं में शामिल था और अलग-अलग लोगों के साथ लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसमें से दो आरोपियों ने लूटपाट के गहनों की खरीदारी की थी।

पुलिस ने जांच के दौरान कोरबा बेलगहना कोटा बिलासपुर और अन्य जगह से आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे लूटपाट के सोने चांदी के ज्वेलर्स समेत अन्य सामान बरामद किया है और आरोपियों से अभी भी पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button