अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी।जिसमे एक व्यक्ति को नशे के समान में साथ ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे का सामान बेचने के लिए घूम रहा है।
इसी सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर छतौना मोड रायपुर मेन रोड पहुंचकर ऑटो क्रमांक CG -04 MR. 3972 को रोककर पूछताछ और विधिवत कार्रवाई के बाद चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 10.5 किलो मिला जिसकी बाजार कीमत लगभग 252500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी मोहम्मद शेख पीर पिता शेख मिलाउ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुटेना हिर्री को नोटिस देकर वैध दस्तावेज के बारे में पूछा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताने जाने पर एनडीपीएस की कार्यवाही की गई और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया और संपूर्ण कार्यवाही बादआरोपी को 22.2.22 को रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है । आरोपी के विरुद्ध पहले भी मादक पदार्थ के प्रकरण में कार्यवाही की गयी है तथा इस कार्य मे आरोपी के साथ संलग्न अन्य सहयोगियों के संबंध में पता किया जा रहा है।
उपरोक्त कारवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नायक ,सउनि अमृत मिंज , प्र आ सिद्धार्थ पांडेय, आरक्षक राजेश श्रीवास, गोकरण सिन्हा, राजेश सिंह, रविशंकर ध्रुव , सतीश यादव का योगदान रहा।