डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर कांति नाग ने ली युवाओं की बैठक, दिया कई निर्देश,डिजिटल से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों तक विकास की योजना पहुंचानी है :- कांति नाग
पखांजुर:-कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर विश्राम गृह पखांजूर में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कांति देवी नाग की की अध्यक्षता में युवाओं की बैठक हुई,बैठक में कांति नाग ने सदस्यता अभियान की प्रगति, मूल्यांकन तथा डिजिटल सदस्यता पर परिक्षण सुनिश्चित करते हुए आवश्यक योजना तैयार करने पर युवाओं के साथ चर्चा की और विशेष रणनीति के तहत सदस्यता अभियान को तेज करने के निर्देश दिए ।
श्रीमती नाग ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 नए सदस्य बनाना है उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे उर्जावान युवकों को सदस्य बनाएं जो कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करे। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुप्रकाश मल्लिक ने भी डिजीटल सदस्य बनाने के विषय में जानकारी दी।
उन्होंने सदस्य बनाने के लिए मतदाता का नाम, मोबाइल नंबर, मतदाता पहचान पत्र तथा फोटो खिंचने के बाद मतदाता के मोबाइल पर ओटीपी गिरने का बाद सत्यापन के साथ ही सदस्य बन सकते हैं के बारे में बताया,उक्त बैठक में कांति नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली नुरूटी, मीडिया प्रभारी आकाश महंत, सूरज विश्वास, गोपाल कुंडू, सुशीला मंडल, पार्षद गोमती निषाद, अभिराज ढाली, करन नाग, अभिजीत विश्वास, राजा मंडल, सिद्धार्थ बड़ाई, पार्थ मंडल, पंकज घोष, विप्लव सिकदार, प्रताप मंडल समेत भारी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।