तालापारा मर्डर मामले एक और फरार आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-25 फरवरी को मुख्यमंत्री के शहर प्रवास के दौरान तालापारा के समता कॉलोनी में हुई चाकूबाजी कर हत्याकांड में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में अलग-अलग स्थानों से अब तक कुल 9 नाबालिगों समेत 10 लोगों को पकड़ा गया है। सभी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने से सभी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
इसी तारतम्य में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक अन्य आरोपी तालापारा तैयबा चौक निवासी सज्जाद अली उर्फ़ राजा को पकड़ा गया है।पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया।इसे कवर्धा के ग्राम पांडातराई के पास से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा संकलित तथ्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी रहेगी। प्रार्थी मोहम्मद शाकिब निवासी तैयबा चौक तालापारा ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-02-2022 को वह अपने दोस्तों के साथ समता कॉलोनी स्थित गार्डन में बैठा हुआ था।
दोपहर करीबन 3:00 से 4:00 के बीच में घटना का मुख्य आरोपी अपने अन्य दोस्तों के साथ आया और पार्क में बैठे उसके दोस्त नवीन महादेवा और उदय चक्रधारी के साथ पुरानी बात को लेकर मारपीट करने लगे उसी दौरान घटना के मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से नवीन महादेवा के पेट में हमला कर हत्या कर दिया तथा उसके दोस्त उदय चक्रधारी को भी चाकू से हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया कि सूचना पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों की धर पकड़ की गई।