छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके,नक्सली मुठभेड़ में आदिवासियों के मारे जाने के मामले में कहा मंगवाई गई है फाइल
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अल्प प्रवास पर आज दोपहर बाद बिलासपुर पहुँची। शहर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी मैच के फाइनल समापन मैच में शिरकत करने पहुँची राज्यपाल अनुसुइया उइके दोपहर ढाई बजे के आसपास एस ई सी एल के गेस्ट हाउस पहुँची।
समापन मैच में शामिल होने से पहले गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते राज्यपाल ने शहर में आयोजित किये गए राष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए। इस तरह के आयोजन से हॉकी के प्रति लोगो का रुझान बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि जिस तरह का उत्साह आज क्रिकेट के प्रति होता है वैसा ही उत्साह हाकी के लिए भी होना चाहिए।वही विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के द्वारा बजट भाषण पढ़े जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि राज्यपाल सरकार का सरक्षक होता है।और राज्यपाल संविधान में ये अधिकार दिए गए है।साथ ही दंतेवाड़ा जिले के गमपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए कथित ग्रामीण के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले की सारी फाइल जांच के लिये मंगवाई गयी है।