महिला पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के बच्चों के लिए शुरू किया गया छइयां,ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अब बच्चों की नहीं रहेगी फिक्र
बिलासपुर-बिलासपुर में कार्यरत पुलिस महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों की देखभाल के लिए बिलासा गुड़ी में झूले घर की शुरुआत की गई है।
काम के दौरान पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने बच्चों की देखभाल किसी के साथ आती रहती थी और लंबे समय से इसके लिए झूले घर की सुविधा की जरूरत नजर में आ रही थी।
इसी कार्यक्रम में आज बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक ने झूले घर का उद्घाटन किया।पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की मौजूदगी में बिलासपुर एसएसपी और बिलासपुर आईजी द्वारा छइयां का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान जो महिला अधिकारी कर्मचारी अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाती थी उन्हें अब अपने बच्चों की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि झूले घर में उनके बच्चों की देखभाल की व्यवस्था बनाई गई है।