रास्ता रोककर युवक को चाकू मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक का रास्ता रोककर चाकू से वार कर उसके मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।और घटना में प्रयुक्त चाकू भी इनके पास से बरामद कर जप्त कर लिया गया है।थाना सिविल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13-03-2022 को खाना खाकर बाहर निकला हुआ था।
मिनी माता नगर तालापारा में अली दुकान के पास आरोपी इशाक खान उर्फ बंटी पिता मोहम्मद आरिफ उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा नगर साईं मंदिर के पीछे तालापारा 2- विकास उर्फ मुंडा पिता योगेश उर्फ योगेश्वर दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी सरजू बगीचा मसनगंज 3-अमन छोटू पिता रामखेलावन सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी मसान गंज सिविल लाइन साथ खड़ा था। जो प्रार्थी को रोककर मारपीट करने लगा प्रार्थी के द्वारा मना करने पर अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया जिससे प्रार्थी घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया की सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। कायमी पश्चात आरोपियों का पता तलाश कर