काम के एवज में ब्रांडेड शराब ब्लेंडर की मांग करने वाला नायब तहसीलदार का हुआ वीडियो वायरल,हुएअटैच
बिलासपुर- काम के एवज में ब्रांडेड शराब की बोतल मांगने वाले नायब तहसीलदार का वीडियो वायरल हुआ है। मामला बिलासपुर के मस्तूरी तहसील का है। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार का काम के एवज में शराब के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर ने उन्हें भू अभिलेख शाखा में बिलासपुर में अटैच कर उन्हें निलंबित करने को कमिश्नर को अनुसंशा भेजी है।
वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार बकायदा डाइस में बैठ कर शराब की मांग करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मस्तूरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोंडाडीह का किसान अपनी जमीन का रकबा राजस्व रिकार्ड में सुधरवाने पहुँचा था। इस दौरान नायब तहसीलदार अपनी डाइस में बैठ कर काम कर रहे थे।नायब तहसीलदार कह रहे हैं कि जगदीश ने तो जमीन खरीदा नही है तो मरने दो साले को। वायरल वीडियो के मुताबिक काम लेकर तहसील पहुँचा किसान जगदीश के रकबे को घटवा कर अपना रकबा बढ़वाना चाहता है। फिर नायब तहसीलदार वीडियो में किसान से कहते है कि चलो एक ब्लेंडर मंगवाओ फिर अपनी महिला कर्मचारी से कहते हैं कि कर दो मैडम इसका काम। वीडियो के आखरी में फिर नायब तहसीलदार पूछते नजर आ रहे हैं कि कितने का आता है एक ब्लेंडर तब जवाब मिलता है 16-17 सौ. तब नायब तहसीलदार कहते हैं दे दो इसको. वीडियो वायरल होने के बाद मस्तूरी एसडीएम से कलेक्टर सारांश मित्तर ने जांच करवाई। एसडीएम ने तहसील में पदस्थ दो कर्मचारियों व नागरिक का कथन लिया। जिसमे वीडियो की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें मुख्यालय अटैच कर निलबिंत करने के लिए कलेक्टर ने कमिश्नर संजय अलंग को अनुसंशा की है।