प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मई
बिलासपुर -प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत समस्त पात्र हितग्राहियों को खाता आधारित पेमेंट को बदल कर आधार आधारित किया गया है। जिन किसानों का आधार नम्बर में मोबाईल नं. लिंक नहीं होगा उनका आगामी भुगतान लंबित होगा। कृषि विभाग द्वारा सभी पंजीकृत पात्र किसानों से अपील की गई है कि वे अपने आधार नं. को अपने मोबाईल नं. से 31 मई 2022 तक लिंक कराकर ई-केवाईसी करा ले।
किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से या च्वाईस सेंटर में संपर्क कर ई-केवाईसी करा सकते है। किसान चाहे तो स्वयं ही पी.एम. किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx में जाकर स्वयं ई-केवाईसी कर सकते है।
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल नंबर आधार से लिंक कराना होगा। जिनका आधार नंबर आधार से लिंक नहीं है, वे आधार में मोबाईल नं. लिंक कराने हेतु आधार लोक सेवा में अपडेट कराना होगा। मोबाईल नं. लिंक कराने के बाद अपने मोबाईल से या च्वाईस सेंटर में जाकर पी.एम. किसान पोर्टल से ई-केवाईसी करायें। ई-केवाईसी कराने के बाद अपने आधार को बैंक से लिंक करा ले।
च्वाईस सेंटर से ई-केवाईसी कराने पर शासन द्वारा 15 रू. की राशि निर्धारित है।उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी पूर्ण करा लें ताकि पी.एम. किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सके। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या जिला कार्यालय कृषि विभाग से संपर्क कर सकते है।