
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर मे चोरी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर मे विगत अप्रैल माह में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।जहाँ पर रतनपुर पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को पकड़ने में सफलता पाई वही इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।पकड़े गए दोनो आरोपियो से पुलिस ने चोरी हुए समान में कुछ समान और नगद रकम जप्त की है।रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया कृष्णा बाई कश्यप निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 जो की आंगनबाडी कार्यकर्ता पद पर कार्यरत है कि दिनांक 05.04.2022 के दरमियानी रात घर के अंदर बेग में रखे 02 जोडी चांदी के पायल , 01 सोने का लाकेट ,01 सेमसंग मोबाईल ,तथा नगदी रकम 30 हजार रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी गये समान और अज्ञात चोर की पतासाजी की गई जो सूचना प्राप्त हुई कि गांव का नशेडी बदमाश सूरज यादव घटना के बाद से फरार है। जिसकी पतसाजी की गई जो मिलने पर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।उसके बताये अनुसार आरोपी किशन सारथी को ग्रिफ्ताऱ कर सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये तथा दोनों के पास कुल नगदी रकम 10 हजार रूपये कब्जे से बरामद किया गया है एवम एक तीसरे अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
फरार चोरी का आरोपी के पास बाकि चोरी के सामान है।गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक 29.05.2022 को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया ।
गिरफातार आरोपी
1. सूरज यादव पिता भरत लाल यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
2. किशन सारथी पिता जितेद्र सारथी उम्र 26 साल साकिन ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 ।