चेक बाउंस मामले में फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने लंबे समय से चेक बाउंसिंग के मामले में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर कंपनी को आरोपी शेष मणी मिश्रा पिता गोपाल मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी बाजपाई केशल मिनोचा कालोनी बिलासपुर ने चेक दिया था।और उसका भुगतान नहीं होने पर प्रार्थी ने चेक बाउंस होने पर न्यायलय में वाद लगा दिया।
जहा पर इस मामले में आरोपी शेषमणि मिश्रा के खिलाफ सन 2019 से वारंट तामील हुआ और वह तब से फरार चल रहा था।जिस पर स्थाई वारंट जारी हुआ और सिविल लाइन पुलिस हरकत में आई और लंबे समय से फरार वारंटी को कल मंगलवार को कलेक्ट्रेट रोड से गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शेष मणी मिश्रा एक शातिर अपराधी है।इसके खिलाफ रायपुर और बिलासपुर के सिविल लाइन थाना,रतनपुर थाना में ठगी का मामला कायम है।जिसमे उक्त आरोपी अग्रिम जमानत में है।यह लोगो से कंप्यूटर लेबटाब और सीसीटीवी कैमरा लगाने बैंक में लोन के लिए कोटेशन देकर लोन की राशि को लेने के बाद भी समान नहीं देने के नाम पर ठगी कर लाखो रूपए ऐंठ कर निकल जाता है।और इसके शातिर दिमाग ने कई लोगो अपना शिकार बनाते हुए लाखो रूपए का चूना लगा कर ठगी किया है।पुलिस इस शातिर ठग से कड़ाई से पूछताछ करे तो कई मामले और भी सामने आयेंगे।