स्कूटी सवार युवती से पर्स लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में विगत दो माह पूर्व स्कूटी सवार युवती से पर्स लूटने का मामला सामने आया था।जहा पर सरकंडा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और लूट का माल भी बरामद कर जप्त कर लिया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.04.2022 को रात्रि 22:00 बजे प्रार्थिया अपने भतीजे के स्कूटी में बैठ कर वापस अपने घर जा रही थी।
बैग में मोबाईल नगदी 400 रू एवं कागजात रखी हुई थी।साइंस कॉलेज के सामने पहुंची थी जो अज्ञात आरोपी दूसरे के मोटरसायकल में लिफट मांगकर पीछे से आ रहा था जो झपट्टा मारकर प्रार्थिया का बेग लूट लिया और मोटरसायकल से कूदकर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 394 34 भादवि के तहत मामला दर्ज क विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। जो पता तलाश दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है जो एंटी काईम एवं सायबर यूनिट को साथ लेकर टीम मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी शुभम श्रीवास पिता ज्ञानेश्वर श्रीवास उम्र 22 साल साकिन कस्तूरबा गांधी वार्ड कमांक 572 जगदीश मंदिर गृह फाटक जबलपुर थाना ओमनी म.प्र. हा.मु. देवनचाल चिंगराजपारा ने अपना जुर्म स्वीकार करने से उसके कब्जे से लूटे गये नोकिया मोबाईल को बरामद किया गया है। आरोपी गिरिफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर, सउनि रमेश ध्रुव तथा एंव काईम एवं सायबर यूनिट के आरक्षक विवेक राय, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, संजीव जांग दीपक यादव की अहम भूमिका रही।